Sep 25, 2025

ग्राम प्रधान की दबंगों ने कर दी पिटाई

लखनऊ - पीलीभीत जिले के थाना न्यूरिया क्षेत्र अंतर्गत बसंतापुर गांव में प्रधान की दबंगों ने पिटाई कर दी, ग्राम प्रधान को घेरकर लात घूंसों से मारा - पीटा गया। आरोप है कि बेटे को पिटता देख घर के बाहर बचाव करने आई मां को भी दबंगों ने पीट दिया। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में आहत प्रधान ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रधान ने सोने की चेन और नगदी लूटने का भी आरोप लगाया है।

No comments: