जनसुरक्षा, स्वच्छता एवं सुव्यवस्थित आयोजन होना प्रशासन की प्राथमिकता-जिलाधिकारी
गोण्डा - जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन ने आगामी पर्व के दृष्टिगत मूर्ति विसर्जन स्थलों की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने माँ खैराभवानी पोखरा बड़गांव एवं सागर तालाब मालवीय नगर पर पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
माँ खैराभवानी पोखरा बड़गांव के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी पण्डरीकृपाल एवं नगरपालिका गोण्डा को निर्देशित किया कि मूर्ति विसर्जन से पूर्व पोखरे के आसपास साफ-सफाई, लाइटिंग, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पूजा और विसर्जन के समय श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने वहां आने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरीकेटिंग एवं लाइफ जैकेट आदि व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को यह भी निर्देश दिया है कि बड़गांव ओवर ब्रिज से खैरा भवानी पोखरा तक जाने वाली सड़क जहां-जहां पर खराब है उसे संबंधित विभाग के अधिकारी से समन्वय स्थापित कर समय से पहले सही कराना सुनिश्चित करें।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सागर तालाब मालवीय नगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद गोण्डा को निर्देशित किया कि तालाब में जमी जलकुंभी को तत्काल हटाया जाए और तालाब की सतह से लेकर उसके आसपास के क्षेत्र की पूरी साफ-सफाई कराई जाए। इसके अतिरिक्त, तालाब के चारों ओर उचित प्रकाश व्यवस्था (लाइटिंग) एवं बैरीकेटिंग सुनिश्चित की जाए, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जनसुरक्षा, स्वच्छता एवं सुव्यवस्थित आयोजन प्रशासन की प्राथमिकता है, और इसे लेकर किसी भी स्तर पर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर गोंडा अशोक कुमार गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोंडा, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी पंडरीकृपाल, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment