Sep 6, 2025

दिल्ली से बड़ी खबर !

दिल्ली - देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है,जहां लाल किला में बड़ा कांड हो गया है, वहां रखा सोने व हीरे से जड़ा कलश चोरी हो गया। हैरत अंगेज बात यह है कि हाई-सिक्‍योरिटी जोन में कैसे चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि चोर धार्मिक वेशभूषा में आया और करोड़ों की कीमत का कलश लेकर चला गया। यह बड़ी घटना जैन धर्म के कार्यक्रम के दौरान घटित हुई।

 

No comments: