बहराइच मेडिकल कॉलेज में निःशुल्क स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण समारोह आयोजित
बहराइच, महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय, बहराइच में मंगलवार को निःशुल्क स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार की पहल पर तकनीकी शिक्षा को सुलभ व आधुनिक बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल एवं एमएलसी बहराइच-श्रावस्ती डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी रहीं। दोनों जनप्रतिनिधियों ने छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरित किए और कहा कि यह योजना विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा, ऑनलाइन अध्ययन सामग्री तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।
समारोह की अध्यक्षता चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. (प्रो०) संजय खत्री ने की। इस अवसर पर सीएमएस डॉ. एम.एम.एम. त्रिपाठी, उप-प्रधानाचार्य डॉ. मलिक, डॉ. अरविंद शुक्ला, डॉ. ईशान पराशर, अस्पताल प्रबंधक रिज़वान सहित अनेक संकाय सदस्य, विद्यार्थी और कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन गरिमामयी माहौल में हुआ तथा अंत में डॉ. राजेन्द्र शुक्ला ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।जनप्रतिनिधि ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी विद्यार्थी तकनीकी संसाधनों से वंचित न रहे। यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति का मार्ग प्रशस्त करेगी।
No comments:
Post a Comment