पत्रकारों की समस्याओं को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसो० ने की बैठक
- समस्याओं पर किया गया गहन विचार विमर्श
बहराइच ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला इकाई बहराइच की आवश्यक बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष कुवर दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में डी.एन.ए. कार्यालप में सम्पन्न हुई। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। खासकर ग्रामीण पत्रकारों को किया गया। बैठक में संगठन के विस्तार पर भी विचारों का आदान-प्रदान हुआ। बैठक में तय किया गया कि जिन ब्लाक और तहसील मुख्यालयों पर एसोसिएशन की इकाई रिक्त है उनका अतिशीघ्र गठन किया जाये। साथ अपूर्ण इकाइयों को शीघ्र गठन कर जिला संगठन कार्यालय को उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर दिवाकर सिंह ने बताया कि बैठक में आम सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर जिला इकाई का एक प्रति-निधी, जिलाधिकारी से भेंट कर पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण का अनुरोध करेगा।
बैठक में विचारोपरांत अजय शर्मा को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला इकाई का महा सचिव, सलमान अहमदको जिला संगठन मंत्री और मो० जुनैद को जिला कार्यकारिणी का सदस्य नामित किया गया। बैठक में अजय शर्मा, सलमान अहमद, हनुमान प्रसाद गुप्ता, नजीब अहमद, मो० जुनेद, राहल सिंह, अन्ना मिश्चा, सूरज तिवारी,, सलमान साहिल, अशोक मिश्रा अन्ना, शिव कुमार वर्मा, जेपी गुप्ता ,राजन कुमार सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment