अधिक गन्ना उत्पादन के लिए किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

बहराइच/फखरपुर,_ पारले कंपनी द्वारा पदम पिछैरा ग्राम सभा में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें 130 किसानों द्वारा हिस्सा लिया गया। गोष्ठी का संचालन सूबेदार सिंह ने किया। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य शरद कालीन गन्ना बुवाई के बारे में अधिक से अधिक किसानों को जागरूक करना था गोष्ठी को संबोधित करते हुवे पारले के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक जगतार सिंह ने कहा की यह गन्ना बुवाई का उपयुक्त समय है इसलिए जो भी खाली खेत है, उन्हें तैयार करे और गन्ना बुवाई कर दे ।स्वस्थ एवं शुद्ध बीज का ही चयन करे।
2 आँख का टुकड़ा ही बोये बीज एवं भूमि शोधन जरूर करे । बुवाई के समय पारले ऑर्गेनिक पोटाश प्रयोग करें शरद कालीन गन्ना बुवाई के लिए अपने किसानों को भारी अनुदान पर ऑर्गेनिक पोटाश पारले दे रही है अधिक उत्पादन लेने के लिए। ,15023,14201,0118,16202 गन्ने की प्रजातियां ही लगाए ।बुवाई से पूर्व खाद -उर्वरक का प्रयोग करें तत्पश्चात बुवाई करें। किसान के लिए खेती अब एक व्यापार है बन चुका है जिसे व्यापारिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से करने की जरूरत है , गन्ने का क्षेत्रफल और उत्पादन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है , उन्होंने यह भी कहा की गन्ने के साथ सहफसल जैसे - आलू, लाही , सरसो, मटर, मसूर एवं सब्जियां लग सकते है जिससे आर्थिक मुनाफा बढ़ेगा , साथ ही बुवाई से पूर्व अपने खेत की मिट्टी जांच भी कराये, पारले कंपनी निशुल्क मिट्टी जांच किसानों के लिए कर रही है। इससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति का पता चल जाता है उसी हिसाब से खाद -उर्वरक का प्रयोग करें। इस अवसर पर काफी संख्या में प्रगतिशील किसान एवं पारले के अन्य अधिकारी सूबेदार सिंह नागेंद्र सिंह प्रवेश कुमार सिंह शैलेंद्र सिंह अमर अशोक वर्मा मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment