Sep 10, 2025

नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र से संबंधित बैठक सम्पन्न

 
जनपद में औद्योगिक विकास की पर्याप्त संभावनाएं-जिलाधिकारी

गोण्डा - आज विकास भवन सभागार, गोंडा में  प्रबुद्धजनों के साथ जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र से संबंधित एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता शासन द्वारा नामित जनपद की नोडल अधिकारी एवं उत्तर प्रदेश की महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, श्रीमती कंचन वर्मा ने की। बैठक में जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती प्रियंका निरंजन सहित जनपद के उद्यमियों, व्यापारियों, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों ने सहभागिता की।

बैठक का उद्देश्य जनपद में औद्योगिक विकास की संभावनाओं का मूल्यांकन करना, स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहित करना तथा श्रमिकों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के उपायों पर विचार-विमर्श करना था।

श्रीमती कंचन वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार "समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश 2047" की दिशा में सतत प्रयासरत है, और इसमें स्थानीय उद्योगों, लघु एवं मध्यम उद्यमों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग प्रोत्साहन केंद्र को ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां उद्यमियों को सभी आवश्यक जानकारी, मार्गदर्शन एवं सरकारी योजनाओं का लाभ सरलता से उपलब्ध कराया जा सके।

जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि जनपद गोंडा में औद्योगिक विकास की पर्याप्त संभावनाएं हैं, जिन्हें योजनाबद्ध रूप से क्रियान्वित कर रोजगार के अवसरों में वृद्धि की जा सकती है। उन्होंने उद्यमियों से संवाद करते हुए सुझाव मांगे और भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करेगा।

बैठक में उपस्थित व्यापारियों एवं उद्यमियों ने उद्योग संबंधी विभिन्न विषयों जैसे भूमि आवंटन, बिजली आपूर्ति, पंजीकरण प्रक्रिया, ऋण सुविधाएं, मार्केटिंग सपोर्ट आदि से संबंधित सुझाव एवं समस्याएं साझा कीं। नोडल अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इन सुझावों का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्रमिक कल्याण से संबंधित मुद्दों को भी उठाया, जिस पर सकारात्मक चर्चा हुई।

No comments: