Sep 10, 2025

भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी, आयुक्त व आईजी ने किया रूपईडीहा का निरीक्षण





सुरक्षा एजेंसियों को संयुक्त पेट्रोलिंग के निर्देश, सीमा पर सतर्कता रहेगी बरकरार

भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति सामान्य, आयुक्त व आईजी ने जताई संतोष

एसएसबी मुख्यालय में अधिकारियों संग बैठक, कानून-व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के निर्देश

सीमा पर आने वाले नागरिकों को न हो असुविधा, आयुक्त व आईजी ने दिए सख्त निर्देश 

गोण्डा/बहराइच  - पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील व आईजी अमित पाठक ने भारत-नेपाल सीमा स्थित रूपईडीहा का निरीक्षण कर मौक़े पर मौजूद पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिये कि सीमा पर चौकसी व सतर्कता बनाये रखें। आयुक्त व आईजी ने सुरक्षा एजेन्सियों को यह भी निर्देश दिया कि संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की जाय। सीमा पर आने वाले किसी भी नागरिक को कोई असुविधा न होने पाये। 

    आयुक्त व आईजी ने एसएसबी मुख्यालय अगैय्या में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सुरक्षा एजेन्सियों को निर्देश दिया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में आने वाली सभी चौकियों एवं चेकपोस्ट के साथ-साथ सभी संवेदनशील स्थानों पर निरन्तरता के साथ पेट्रोलिंग की जाये। आयुक्त व आईजी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर संवादहीनता की स्थिति उत्पन्न न होने पाये। 

   कानून एवं शान्ति व्यवस्था के  दृष्टिगत यदि कोई सूचना प्राप्त होती है तो उसे नज़रअंदाज़ न करते हुए त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करें। भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों में पूरी तरह से स्थिति सामान्य होने पर आयुक्त व आईजी ने संतोष व्यक्त करते हुए सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों को पूरी सतर्कता व चौकसी बरतने के निर्देश दिये। 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, कमाण्डेण्ट एसएसबी 42वीं बटालियन गंगा सिंह उदावत, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा चौहरी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम दयाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 
                     

No comments: