सेवा और समर्पण को सलाम, शिक्षा की नई राहों का आगाज़
शैक्षिक संगठनों के मंच पर हुआ बीईओ का स्वागत और विदाई कार्यक्रम
फखरपुर/कैसरगंज (बहराइच)ब्लॉक संसाधन केंद्र कुण्डासर कैसरगंज में बुधवार को मुख्य अतिथि वीरेश वर्मा वित्त एवं लेखाधिकारी की उपस्थिति में एक भावुक और ऐतिहासिक कार्यक्रम शैक्षिक संगठनों के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इस अवसर पर सभी शैक्षिक संगठनों ने एकजुट होकर नवागत खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मिश्र का भव्य स्वागत किया, वहीं स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र बहादुर चौधरी को अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह और माल्यार्पण कर सम्मानपूर्वक विदाई दी।श्री चौधरी ने 22 जुलाई 2022 से 20 सितंबर 2025 तक पूरे 3 वर्ष 1 माह 29 दिन की सेवाएँ कैसरगंज ब्लॉक में दीं। उनके कार्यकाल के दौरान विद्यालयों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और शिक्षकों को प्रेरित करने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य हुए। वक्ताओं ने उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने संगठन और प्रशासन के बीच सामंजस्य स्थापित कर शिक्षा को नई दिशा देने का कार्य किया।कार्यक्रम में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मिश्र का फूलमालाओं, अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज शिक्षा क्षेत्र में अनेक चुनौतियाँ हैं बच्चों की बुनियादी साक्षरता, डिजिटल शिक्षा की उपलब्धता, नामांकन वृद्धि और विद्यालयों में अनुशासन उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होंगे। उन्होंने सभी शिक्षकों और संगठनों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास ही शिक्षा की गुणवत्ता को ऊँचाई पर ले जा सकते हैं।इस अवसर पर विभिन्न शैक्षिक संगठनों के प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने भी विचार रखे और शिक्षा सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाने पर बल दिया। स्वागत और विदाई के इस संयुक्त समारोह ने जहाँ एक ओर भावुक क्षण पैदा किए, वहीं दूसरी ओर नई ऊर्जा और उम्मीदों से शिक्षा जगत में उत्साह का संचार किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उमेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह,महेन्द्र पाल सिंह, अफरोज अहमद , चन्द्रप्रताप सिंह,अरविन्द कुमार शर्मा, अरविन्द कुमार शुक्ला, उमेश चन्द्र ,बृजेश प्रताप चौधरी , राम गोविन्द यादव, एआरपी रसल रघुवंशी, सूर्य प्रताप सिंह, शिक्षक राहुल गुप्ता ,महेन्द्र चौधरी, कमलेश श्रीवास्तव ,प्रभात शुक्ला, पूनम गुप्ता ,आशीष रत्न श्रीवास्तव , रामराज गुप्ता, सुधीर पटेल , भागवत प्रसाद, उदयभान, मास्टर रफीक, अनिल सिंह , जियाउर्रहमान प्रवेश अवस्थी , वीरेन्द्र सिंह, अजय श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment