गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना उमरी बेगमगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-161/25, धारा 85, 80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित 01 दहेज हत्याभियुक्त - खुशियाल पुत्र विस्पत को पी0डी0 बन्धा हनुमान मन्दिर उमरी बेगमगंज से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 28.07.2025 को वादिनी श्रीमती सुरसती पत्नी नकछेद उर्फ मोहित निवासी त्यौरासी पूरे बिहारी पुरवा थाना परसपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना उमरी बेगमगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी पुत्री काजल का विवाह दिनांक 30/06/21 को रमेश चौहान निवासी ग्राम गढी माझा थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा से हुआ था। विवाह के उपरांत पति रमेश चौहान व अन्य ससुरालीजन द्वारा दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न किया गया । दिनांक 26.07.2025 को ससुरालीजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर गैस से जला दिया,जिससे उसकी इलाज के दौरान लखनऊ मेडिकल कालेज में मृत्यु हो गई । वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना उमरी बेगमगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 26.09.2025 को थाना उमरी बेगमगंज पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर वांछित चल रहे दहेज हत्याभियुक्त - खुशियाल पुत्र विस्पत को पी0डी0 बन्धा हनुमान मन्दिर उमरी बेगमगंज से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना उमरी बेगमगंज पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment