कैसरगंज पुलिस के दो जबाजो ने भेड़िए के चंगुल से प्रिंश को बचाया था
क्या इन्हें भी मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित चर्चाए तेज
बहराइच/कैसरगंज थाना क्षेत्र के मंझारा तौकली गांव में भेड़िए के चंगुल से तीन वर्षीय बच्चे प्रिंस को सुरक्षित बचाने वाले पुलिसकर्मियों के बहादुरी की ग्रामीणों ने क्षेत्रा अधिकारी कैसरगंज रविखोखर से जमकर तारीफ की दो सिपाहियों की बहादुरी और त्वरित कार्रवाई की सराहना इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है।यह घटना बाबा बंगला क्षेत्र में चार दिनपूर्व हुई,थी जब एक भेड़िए ने प्रिंस को अपना शिकार बनाने का प्रयास किया। गांव वालों के चिल्लाने पर मौके पर मौजूद सिपाही लकी यादव और कांस्टेबल दिलीप यादव ने तुरंत ग्रामीणों के साथ पीछे दौड़े और भेड़िया की इवेंट बताया और एक किलोमीटर दौड़कर पीछा किया और जबड़े से बच्चे को छुड़ाया हालांकि उनके साथ दो अन्य ग्रामीण भयंकर व राजकुमार भी थे।जिसे तत्काल मौके पर पहुँचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कैसरगंज की गाड़ी से अस्पताल पहुचाया और जान बच गई।मंझारा तौकली के ग्रामीणों ने सिपाही दिलीप यादव और लकी यादव को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया जाए। ये दोनों पुलिसकर्मी मंझारा तौकली में अपनी ड्यूटी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं और ग्रामीणों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं। इस मौके पर विश्वनाथ, मिट्ठू, राधेश्याम, घनश्याम और देवी प्रसाद सहित कई अन्य ग्रामीणों ने पुलिस का धन्यवाद किया और उनकी तारीफ की।
कैसरगंज सर्किल अधिकारी सीओ रवि खोखर ने बताया
देखिए यह बड़ा संवेदनशील और मार्मिक घटना हैं इसमें छोटे बच्चे को वन्य जीव अटैक कर रहे हैं और जान माल की हानि हो रही है ऐसे मे प्रत्येक जान कीमती है जो निरंतर पुलिस बल के द्वारा समस्त राजस्व कर्मी और ग्राम सुरक्षा समिति के जो लोग है उनके साथ दिन रात पेट्रोलिंग की जा रही है।ऐसे मे मेरे दो पुलिस कर्मी के जवान हैं लकी यादव और दिलीप यादव जिन्होंने ने बच्चे को बचने के उपरांत अपनी बहादुरी और कुशलता दिखाई है जो दूसरों के लिए नजीर है।इनकी हौशला अफजाई के लिए आगे भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment