Sep 25, 2025

मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत फखरपुर में जागरूकता कार्यक्रम

 मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत फखरपुर में जागरूकता कार्यक्रम 

फखरपुर (बहराइच), 24 सितम्बर। मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत थाना फखरपुर द्वारा चौधरी सियाराम इंटर कॉलेज में छात्राओं और महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़े टोल-फ्री नंबर जैसे 1090, 1098, 1076, 112, 181, 108 तथा साइबर अपराध के लिए 1930 की जानकारी दी।

 साथ ही कन्या सुमंगला योजना, पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना, मातृत्व वंदना योजना, वृद्धा पेंशन योजना, आयुष्मान भारत और उज्ज्वला योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं से उन्हें अवगत कराया गया।अधिकारियों ने छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे में भी बातचीत की और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।इस कार्यक्रम में निरीक्षक अपराध समर सिंह, उपनिरीक्षक श्याम सिंह यादव, मुख्य आरक्षी रामानंद यादव और महिला आरक्षी सरिता यादव मौजूद रहे।


No comments: