Aug 6, 2025

अभ्युदय कोचिंग योजना में विषय विशेषज्ञों की तैनाती होग,ी13 अगस्त तक करें आवेदन




गोण्डा  - समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अभ्युदय कोचिंग योजना के अंतर्गत जिले के मेधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए विषय विशेषज्ञों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए 13 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ आवेदन पत्र श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोण्डा में निर्धारित तिथि तक जमा कर सकते हैं।
सिविल सेवा परीक्षा के लिए भारतीय इतिहास, भूगोल, राज्यव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, सुरक्षा तथा समसामयिक घटनाएं जैसे विषयों के लिए विशेषज्ञों की आवश्यकता है।

इनके लिए एम.ए./पीएच.डी. अथवा पीसीएस/आईएएस मेन्स परीक्षा पास अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। नीट/जेईई कोचिंग के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान विषयों हेतु एम.एससी. (प्रथम श्रेणी), एमबीबीएस, बीएएमएस, बीडीएस, बी.टेक./एम.टेक. की शैक्षिक योग्यता और न्यूनतम तीन वर्ष का शिक्षण अनुभव अनिवार्य किया गया है।
वन डे एग्जाम जैसे एसएससी और यूपीएसएसएससी की तैयारी के लिए गणित, रीजनिंग, हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स विषयों में स्नातक डिग्री के साथ न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव मांगा गया है। कोचिंग में हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों को देखते हुए भाषा विशेषज्ञों की भी नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री और तीन वर्ष का अनुभव अनिवार्य है। जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर मानदेय दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 6386762962 पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments: