बहराइच के पूर्व डीआईओएस के पदोन्नति होने पर बधाई एवं स्वागत समारोह का आयोजन
शहर के बक्शीपुर स्थित महात्मा बुद्ध विद्यापीठ इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ स्वागत एवं सम्मान समारोह
बहराइच। शहर के बख्शीपुरा से स्थित महात्मा बुद्ध विद्यापीठ इंटर कॉलेज में पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक की पदोन्नति एवं वर्तमान डीआईओएस के पदभार ग्रहण करने पर स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित किया किया गया।इस दौरान पूर्व डीआईओएस बहराइच के पदोन्नति होने पर एंव नये विद्यालय निरीक्षक के पदभार ग्रहण करने पर उपहार देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कालेज की शिक्षिका शिल्पा पांडेय ने किया। कार्यक्रम में कालेज के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।कार्यक्रम के दौरान पूर्व डीआईओ मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि शासन के निर्देश पर उन्हें पदोन्नति दी गई है। अब वह लखनऊ में संयुक्त शिक्षा निदेशक पद पर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अपने स्थानान्तरण पर जहां उन्हें पदोन्नति की खुशी है। वहीं बहराइच के लोगों से दूर होने का भी दुख है। उनके एक वर्ष के कार्यकाल में बहराइच के लोगों का पूरा सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि वह विभाग के कार्य के लिए हर समय तैयार मिलेंगे। किसी भी समस्या के लिए कोई भी कर्मचारी कभी भी आ सकते हैं। वह उसकी समस्या का निस्तारण का प्रयास करेंगे। नवनियुक्त जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नंद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोगों द्वारा जो सहयोग मिला है। उन्हें भी सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली प्राथमिकता जनपद में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहिन कराना है।इस अवसर पर वित्त एवं लेखा अधिकारी वीरेश वर्मा,प्रधानाचार्य अजीत कुमार वर्मा ने बधाई व विदाई दी।इस मौके पर निर्मला पाल,रनिता पांडेय,राजेश कुमार, लक्ष्मन प्रसाद गुप्ता,रमेश वर्मा, नरेंद्र बाबू,एनपी मौर्य समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment