Jul 19, 2025

छात्रों ने बनाई डमरू व त्रिशूल की आकृति की मानव श्रृंखला

लखनऊ - संभल के चंदौसी के आटा का पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में श्रावण माह में आस्था की अनूठी तस्वीरदिखाई पड़ी, विद्यालय के छात्रों ने डमरू व त्रिशूल की आकृति के साथ मानव श्रृंखला बनाई, जिसे देखकर लोग प्रसन्न हो उठे। इस दौरान छात्रों द्वारा शिव स्तुति का पाठ भी किया गया।

No comments: