Jul 1, 2025

प्रेमी के साथ पकड़ी गई पत्नी,पति को दी हत्या की धमकी

लखनऊ - मेरठ के ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र अंतर्गत मियां मोहम्मद नगर में जब पति ने पत्नी को आशिक के साथ घर में पकड़ लिया तो पत्नी ने पति को जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। 11वर्ष पूर्व उम्मेद की नाजमीन के साथ शादी हुई थी। पति का आरोप है कि पत्नी उसकी हत्या करा कर खुद प्रेमी के साथ मकान में रह कर मकान हड़पना चाहती है। फिलहाल पकड़े जाने पर पत्नी ने माफी मांग कर समझौता कर लिया। लेकिन पति का आरोप है कि उसे फोन पर  लगातार हत्या की धमकी मिल रही है, पति ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।


No comments: