Jul 1, 2025

कटान प्रभावित ग्राम जानकीनगर का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

 पीड़ित परिवारों के रहने व भोजन के उचित प्रबन्ध करने के दिये निर्देश


टीमें बढ़ाकर कटानरोधी कार्य शीघ्र पूर्ण के दिये निर्देश  

बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह के साथ तहसील महसी अन्तर्गत कटान प्रभावित ग्राम जानकीनगर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता, सरयू ड्रेनेज खण्ड-प्रथम ने बताया कि ग्राम जानकीनगर में घाघरा नदी द्वारा लगभग 1.000 कि.मी. लम्बाई में तीव्र कटान हो रही है। श्री वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा कटान रोकने का कार्य प्रगति पर है। डीएम ने निर्देश दिया कि टीमें बढ़ाकर युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए कटान को नियंत्रित किया जाय। डीएम ने मौके पर मौजूद तहसीलदार विकास कुमार व खण्ड विकास अधिकारी हेमन्त यादव को निर्देश दिया कि कटान प्रभावित विस्थापित परिवारों के रहने व भोजन इत्यादि का उचित प्रबन्ध किया जाय। इस अवसर पर डीएम व एसपी ने कटान प्रभावित परिवारों से भी भेंट कर उनका कुशल क्षेम पूछा तथा बच्चों को फल का वितरण किया। 

                  

No comments: