करनैलगंज/ गोण्डा - वादी प्रार्थी पुत्तन पुत्र मायाराम निवासी ग्राम बरबटपुर, थाना करनैलगंज, जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 कर्नलगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 06.07.2025 को प्रातः लगभग 10ः00 बजे वह अपने घर पर सो रहा था। पूर्व में मेरे भाइयों राहुल एवं पवन से आपसी विवाद हुआ था। उसी रंजिश को लेकर दोनों भाई पवन और राहुल घर पर घात लगाकर आए और हाथ में बांका और लाठी लेकर मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे मेरे सिर व हथेलियों पर गंभीर चोटे आयी है। वादी की तहरीर पर थाना को0 कर्नलगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 09.07.2025 को थाना को0 कर्नलगंज पुलिस द्वारा घटना कारित करने के 02 आरोपी अभियुक्तों 01. पवन पुत्र मायाराम, 02. राहुल पुत्र मायाराम निवासीगण ग्राम बरबटपुर, थाना कोतवाली करनैलगंज, जनपद गोण्डा को धमसड़ा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद बांका बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 कर्नलगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
पवन पुत्र मायाराम, नि0 ग्राम बरबटपुर, थाना कोतवाली करनैलगंज, जनपद गोण्डा।
राहुल पुत्र मायाराम नि0 ग्राम बरबटपुर, थाना कोतवाली करनैलगंज, जनपद गोण्डा।
No comments:
Post a Comment