शहर के एकमात्र केन्द्र-The Institute of Computer Studies(ICS) को मिली पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी
गोण्डा - पॉलीटेक्निक पाठ्यक्रम की कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा नगर के उतरौला रोड स्थित The institute of computer studies (ICS) में JEECUP-लखनऊ द्वारा 5 जून से लेकर 13 जून के मध्य आयोजित की जा रही है। जिले में बने एक मात्र केंद्र The institute of computer studies( ICS) के निदेशक सुमित श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि परीक्षा को सकुशल और नकलविहीन कराने के लिए शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवेश परीक्षाएं कराई जा रही है। परीक्षा को सकुशल करवाने के लिए
जोनल अधिकारी पंकज वर्मा- सिटी मजिस्ट्रेट, गोण्डा
नोडल अधिकारी प्रमथेश सहाय-प्रधानाचार्य रा.पा., गोण्डा
स्टैटिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह-खण्ड शिक्षा अधिकारी
केन्द्र पर्यवेक्षक उपेन्द्र सिंह
की तैनाती परीक्षा केंद्र पर की गई है। जिनके पर्वेक्षण में प्रत्येक पाली में 125 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है।परीक्षा को सकुशल संपादित कराने में संस्थान के कर्मचारी गण सूरज गुप्ता,अमित कुमार, त्रिभुवन शर्मा ,हर्षित श्रीवास्तव,सागर यादव ,राम सिंह आदि का सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है।
No comments:
Post a Comment