May 14, 2025

गोण्डा में अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे को योगी सरकार ने लिया वापस

गोण्डा - जिले में वकीलों पर दर्ज मुकदमे योगी सरकार द्वारा वापस ले लिए गए हैं। विगत 4 वर्ष पूर्व अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे राज्यपाल की अनुमति मिलने पर वापस हो गए हैं । बता दें कि मामले में नगर कोतवाली में तैनात आरक्षी चंद्रलोक द्वारा 2 नामजद सहित 50 अज्ञात अधिवक्ताओं पर केश दर्ज कराया गया था। ग्राम न्यायालय की स्थापना के विरोध प्रदर्शन में हुए विवाद को लेकर सितंबर 2021 में अधिवक्ताओं पर मामला दर्ज कराया गया था। वहीं जून 2024 में पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने सीएम से मिलकर मुकदमा वापस लिए जाने की मांग उठाई थी।


No comments: