गोण्डा - उ० प्र० पावर कार्पोरेशन निविदा / सविदा कर्मचारी संध-गोण्डा द्वारा विद्युत विभाग के प्रांगण में धरना दे रहे कर्मचारियों के बीच में पहुंच कर सपा नेता सूरज सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की मौनूदा सरकार कर्मचारियों की दुशमन है। जब-जब भारजपा सरकार आई है, तब-तब कर्मचारियों, छात्रों एवं किसानों को जटिल समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बतात चलें कि संघ द्वारा 15000 बिजली आउट सोर्स कर्मचारियों की छटनी, कर्मचारियों को लेकर अनुबन्ध लाइन मेन का कार्य करने, लेबर वेतन भुगतान में भेदभाव करने, घायल कर्मचारियों का कैशलेस उपचार न कराने, इ०पी० एफ० घोटाले की जान्चने में कराने आदि को लेकर 72 घण्टे का धरना दिया जा रहा रहा है।
सपा नेता सूरज सिंह ने कर्मचारियों की मांगों को राष्ट्रीय अध्यक्ष आखिलेश यादव तक पहुंचाकर सीघ्र ही राहत पहुंचाने का आशवासन दिया है। पूर्व विद्यापक बैजनाथ दूबे ने सभी कर्मचारियों से कहा कि समाजवादी पार्टी आप की हर लड़ाई में आपके साथ है। अवध केशरी सेना प्रमुख नीरज सिंह ने भी इस संघर्ष में साथ देने का वादा किया। संघ के मध्याचल अध्यक्ष ने कहा कि यदि हमारी मांगों को नही माना गया तो यह धरना अनावरत जारी रहेगा। कोषाध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव, लाल मोहम्मद सहित सैकड़ों कर्मचारी धरने में शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment