May 21, 2025

अयोध्या को मिली एक और सौगात

लखनऊ - अयोध्या को एक और पथ का तोहफा मिल सकता है, अयोध्या में राम पथ व भक्ति पथ के बाद अब भरत पथ बनेगा। 900 करोड़ रुपए से भरत पथ को बनाया जायेगा, जिसकी लंबाई 20 किलोमीटर होगी, जो विद्याकुंड से दर्शननगर से होते हुए भरतकुंड तक जायेगा।

No comments: