May 6, 2025

पुलिस बनकर स्मैक तस्करी करने वाले गिरफ्तार

लखनऊ - बरेली में पुलिसकर्मी बनकर स्मैक तस्करी कर रहे 3 तस्करो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, तीनों लोगों की गिरफ्तारी कोतवाली स्थित के स्टेशन रोड से हुई। पकड़े गए लोगों के पास से 49 ग्राम स्मैक, 3650 रुपए तथा दारोगा का फर्जी आईकार्ड बरामद हुआ है। बताया गया कि तस्कर कासिम, अनीस, नदीम लम्बे समय से तस्करी कर रहे थे।

No comments: