May 6, 2025

दैवीय आपदा से मृत्यु होने पर मिलेगी सहायता राशि

 दैवीय आपदा से मृत्यु होने पर मिलेगी सहायता राशि 

बहराइच । उप जिलाधिकारी नानपारा ने बताया कि क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक/लेखपाल की आख्या के अनुसार 05 मई 2025 को सुबह 10.40 बजे वज्रपात से विमल आयु लगभग 07 वर्ष पुत्र राम सहारे निवासी ग्राम पण्डितपुरवा दा० पिपरिया परगना व तहसील नानपारा जनपद बहराइच की मृत्यु हो गयी है। घटना दैवीय आपदा के अंतर्गत आती है सहायता देय है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर जांचोपरांत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।इसी प्रकार क्षेत्रीय लेखपाल/राजस्व निरीक्षक की आख्या के अनुसार ग्राम सरैया परगना व तहसील व थाना नानपारा निवासी मनोज कुमार नाबा० उम्र 06 वर्ष, अनुज कुमार नाबा० उम्र 09 वर्ष पुत्रगण तालुकदार की दिनांक 04 मई 2025 को सांय 04ः30 बजे सरयू नदी में डूबकर मृत्यु हो गयी है। उन्होंने बताया कि घटना दैवी आपदा के अन्तर्गत आती है सहायता देय है। पात्रता व पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर जांचोपरान्त अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

No comments: