May 30, 2025

नगर पंचायत कटरा बाजार में भ्रष्टाचार का बोलबाला,करोड़ों के घोटाले का गंभीर आरोप

 



गोण्डा - जिले की सबसे पुरानी नगर पंचायत कटरा बाजार भ्रष्टाचार और सरकारी धन की लूट का अड्डा बन गई है। स्थानीय सभासदों और नागरिकों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि मुजीबुल हसन सुबराती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इनका दावा है कि विधायक निधि से स्वीकृत सीसी सड़कों का निर्माण कागजों में तो हुआ, लेकिन मौके पर सड़कें नदारद हैं। इतना ही नहीं, अंत्येष्टि स्थल के लिए आवंटित धन को भी कथित तौर पर हड़प लिया गया। सभासदों ने अध्यक्ष पर अपनी निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाने का आरोप लगाया है, जिसके जरिए सरकारी ठेके हासिल कर धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। बीते बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित तीसरी बोर्ड बैठक में 15 में से 14 सभासदों ने हिस्सा नहीं लिया। डेढ़ घंटे इंतजार के बाद अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा को बैठक स्थगित करनी पड़ी। सभासदों का कहना है कि पिछले दो वर्षों में विकास कार्यों में उनकी सहमति नहीं ली गई और पारदर्शिता का अभाव रहा। वार्ड 7 के सभासद प्रतिनिधि लालबाबू तिवारी ने बताया कि चेयरमैन प्रतिनिधि मुजीबुल हसन पर सभासदों की उपेक्षा और भ्रष्टाचार का आरोप है। वार्ड सं० 3 चरेरा काली बगिया, चरेरा माफी, वार्ड सं० 6 पिपरी बोधक पुरवा, वार्ड सं० 8 वीरपुर डीहा नन्दा पुरवा, वीरपुर डीहा, वार्ड सं० 12 नई बाजार जमींदार पुरवा, वार्ड सं० 13 मोहल्ला रस्तोगी टोला सहित कई वार्डों में विभिन्न स्थानों पर रबर मोल्डेड इंटरलाकिंग, नालियों और आरसीसी ढलाई के नाम पर करोड़ों रुपये का गबन किया गया। नगर में 700 सरकारी हैंडपंपों में से 80 प्रतिशत खराब पड़े हैं। टेंडर प्रक्रिया में मनमानी और भ्रष्टाचार के आरोप भी सामने आए हैं। वार्ड 11 के सभासद साजिद ने कहा कि विकास कार्यों की जानकारी न होने से जनता के सवालों का जवाब देना मुश्किल हो रहा है। वार्ड 12 और 13 के सभासदों ने स्ट्रीट लाइट और नाली निर्माण की मांग को अनसुनी करने की शिकायत की। सभासद इनायत अली को अपनी जेब से नाली बनवानी पड़ी। अधिशासी अधिकारी की अनुपस्थिति से जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जैसे कार्य भी प्रभावित हैं। आक्रोशित सभासदों ने उच्चस्तरीय जांच और स्थलीय सत्यापन की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, वे बैठकों का बहिष्कार जारी रखेंगे और जिला, मंडल व शासन स्तर पर शिकायत करेंगे। इसके साथ ही आंदोलन और धरना-प्रदर्शन की तैयारी भी है।

No comments: