मनकापुर: गेहूं की फसल बोकर कब्जाई थी तालाब की भूमि, प्रशासन ने कराया मुक्त
गोण्डा - जिलाधिकारी नेहा शर्मा के त्वरित निर्देश और निगरानी में प्रशासन ने मनकापुर तहसील के ग्राम चंदामऊ हरनाटायर स्थित एक सरकारी तालाब की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। यह कार्रवाई 10 मई को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें कृष्णनाथ तिवारी पुत्र माता प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम चंदामऊ हरनाटायर परगना मनकापुर ने तालाब की भूमि पर अतिक्रमण की बात उठाई थी।
प्रशासनिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि गाटा संख्या 539मि/2.8450 हेक्टेयर की भूमि राजस्व अभिलेखों में तालाब के रूप में दर्ज है, जिस पर जुगेश्वर, बुधई और झिंगुर पुत्रगण रामलखन द्वारा गेहूं की फसल बोकर अवैध कब्जा किया गया था। जिलाधिकारी के आदेश पर मौके पर राजस्व विभाग ने तत्काल सीमांकन कराया और अतिक्रमण हटवाते हुए भूमि को कब्जा मुक्त किया गया।
साथ ही संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनहित और सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिकायतों का त्वरित समाधान ही जनविश्वास की नींव है, और हर प्रकार के अवैध कब्जों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment