May 17, 2025

शिकायत निस्तारण में शिथिलता पर डीएम का कड़ा रूख

 शिकायत निस्तारण में शिथिलता पर डीएम का कड़ा रूख


प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ का बाधित किया माह मई का वेतन

एडीएम को सौंपी गई शिकायत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी

बहराइच। शुक्रवार की देर शाम जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कलेक्ट्रेट के शिकायत प्रकोष्ठ का सघन निरीक्षण कर मा. मुख्यमंत्री के जनतादर्शन, मानवाधिकार आयोग, विभिन्न आयोगों, शासन, राजस्व परिषद, आयुक्त, आईजीआरएस तथा अन्य उच्च स्तरों से प्राप्त प्रार्थना-पत्रों में की गई कार्यवाही का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न उच्च स्तरों से सन्दर्भित किये गये प्रार्थना-पत्रों में नियत तिथि, निर्धारित समयान्तर्गत कार्यवाही करने में लापरवाही सामने आयी। अभिलेखों के निरीक्षण में यह भी पाया गया कि विभिन्न स्तरों से उत्तर न प्राप्त होने पर अनुस्मारक पत्र भी जारी नहीं किये गये हैं।


इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने इसे शिथिल पर्यवेक्षण मानते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी/प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ का माह मई 2025 का वेतन बाधित करने के निर्देश देते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ के दायित्व से भी मुक्त कर दिया है। डीएम मोनिका रानी द्वारा अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव को शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी तथा जिला मुख्यालय पर सम्बद्ध डिप्टी कलेक्टर अश्वनी पाण्डेय को अपर प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया है।

                    


No comments: