May 17, 2025

डीएम की अध्यक्षता में तहसील कैसरगंज में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

 डीएम की अध्यक्षता में तहसील कैसरगंज में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

अभियान चलाकर चकरोड सम्बंधी समस्त कार्य 15 दिन में पूर्ण किये जाये: डीएम 

बहराइच । आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की श्रृखंला में तहसील कैसरगंज में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार, उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ आए हुए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खण्ड विकास अधिकारी, लेखपाल, कानूनगो व सचिव अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान संचालित कर नाली, नालों व चकरोड़ों से 15 दिनों के अन्दर अवैध अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए आवश्यकतानुसार पुलिस प्रशासन का सहयोग लेते हुए चकमार्गों को अवैध कब्ज़ों से मुक्त कराया जाय। डीएम ने कहा कि वर्तमान समय में अधिकांश फसल कट चुकी है इसलिए पैमाईश का कार्य बेहतर ढंग से हो सकेगा। उन्होनें कहा कि 15 दिवस पश्चात इस अभियान के परिणामों की समीक्षा की जायेगी। तहसील दिवस में आय प्रमाण के सम्बंध में आयी शिकायत पर डीएम ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि विसंगति पूर्ण जारी आय प्रमाण-पत्रों की जांच कर दोषी कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही के साथ-साथ भ्रामक तथ्य प्रस्तुत कर गलत प्रमाण-पत्र जारी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जाय। उन्होनें एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना से सम्बन्धित प्रार्थना-पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें ताकि पीड़ित हिताधिकारियों को समय से सहायता मिल सके। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक फरियादी द्वारा घर के पास गुज़रने वाली हाई वोल्टेज़ लाईन के हटवाये जाने की मांग पर डीएम ने अधि.अभि. को इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही करने तथा तत्काल लाईन के नीचे गार्डिंग का कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। डीएम ने निर्देश दिया कि कटान से प्रभावित परिवारों को प्रदान की जाने वाली समस्त सुविधाओं से लाभान्वित करने के हेतु उप जिलाधिकारी स्थानीय भ्रमण कर नियमानुसार कार्यवाही करें। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को पुराने पट्टों की पुनर्समीक्षा कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। डीएम ने सर्वें कार्य के सम्बन्ध में निर्देश दिया कि 02 वर्ष में हुए सर्वे कार्य जिसमें इस बात का भी उल्लेख हो कि प्रतिदिन कितना सर्वे कार्य होना चाहिए और उसके विरुद्ध कितना सर्वे कार्य किया गया है, से सम्बन्धित रिपोर्ट 01 सप्ताह में प्रस्तुत करें। उन्होनें कहा कि सर्वें कार्य में शिथिलता बरतने वाले कार्मिकों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके निलम्बन की कार्यवाही की जायगी। उन्होनें नगर पंचायतों को निर्देश दिया कि वर्षा ऋतु से पूर्व अभियान संचालित कर नाली-नालों की साफ-सफाई करा दें ताकि कहीं पर भी जलभराव जैसे हालात पैदा न हों। डीएम ने सभी अधिकारियों को सचेत किया कि आईजीआरएस से सम्बन्धित प्रकरणों में संतुष्टि का प्रतिशत 70 से निम्न होने पर इसका उल्लेख सम्बन्धित अधिकारी की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि में किया जायेगा। डीएम ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी उनके परिक्षेत्र के अन्तर्गत विचाराधीन धारा 24, 34, 67 व 116 से सम्बन्धित प्रकरणों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करें।उल्लेखनीय है कि तहसील कैसरगंज नानपारा में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 90 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 12 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार अन्य तहसीलों महसी में प्राप्त 35 में 03, सदर बहराइच में प्राप्त 23 में 02, नानपारा में प्राप्त 27 में 04, पयागपुर में प्राप्त 37 में 05 तथा मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 10 में 02 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्षगण मौजूद रहे।

                    

No comments: