May 17, 2025

अधिवक्ता अडिग, एसडीएम के विरुद्ध जारी रहेगा आंदोलन

 

 


करनैलगंज/गोण्डा - एसडीएम भारत भार्गव के खिलाफ आंदोलन लम्बा खिंचने के आसार हैं, शनिवार को धरने पर बैठे अधिवक्ताओं ने आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। शनिवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्याम धर शुक्ला की अध्यक्षता में  धरना शुरू हुआ और ज्ञापन देकर विरोध जताया गया। बता दें कि करनैलगंज तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व घूसखोरी के विरोध में अधिवक्ता आंदोलनरत हैं और उपजिलाधिकारी भारत भार्गव को हटाने की मांग कर रहे हैं। शनिवार को अधिवक्ताओं ने अपने रुख पर अड़े रहने का संकेत देते हुए आगामी सोमवार को आंदोलन तेज करने की बात कही।

No comments: