May 17, 2025

डबल टेकर बसों को लेकर परिवहन विभाग ने दिखाई सख्ती

लखनऊ - डबल डेकर बस की दुर्घटनाओ के मामले में परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाई है। बस हादसे में 2 मासूमों सहित 5 लोगों की मौत के बाद विभाग द्वारा तत्कालीन RI गोरखपुर राघव कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया है। बगैर फिटनेस के बिहार से दिल्ली जा रही बस हादसे का शिकार हुई थी। परिवहन विभाग बगैर फिटनेस और नियमों को ताक पर रखकर चल रहे वाहनों को लेकर गंभीर हो गया है। विभाग पिछले एक साल का और एनीव्हेयर फिटनेस से जुड़े सभी डेटा खंगालेगा।

No comments: