May 16, 2025

खबर का असर, हटाए गए एम डी, आर के कुलश्रेष्ठ को मिली कुर्सी




लखनऊ - गुरुवार को इटावा के जशवंत नगर में सहायक फील्ड ऑफिसर देवेंद्र यादव की आत्महत्या की खबर मां वाराही न्यूज पर प्रमुखता से चलने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया था। कई महीने से वेतन न मिलने से परेशान देवेन्द्र यादव की आकस्मिक मौत से कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। जिसे दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा तत्काल प्रभाव शशि रंजन कुमार राय, अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक, सहकारिता / संयुक्त सचिव (अपील) सहकारिता विभाग, उ०प्र० शासन को  प्रबन्ध निदेशक, उ०प्र० सहकारी ग्राम विकास बैंक लि से हटाते हुए आर०के० कुलश्रेष्ठ, प्रबन्ध निर्देशक, उ०प्र० कोआपरेटिव बैंक लि० लखनऊ को उनके वर्तमान पद के साथ प्रबन्ध निदेशक, उ०प्र० सहकारी ग्राम विकास बैंक लि० लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

No comments: