May 23, 2025

अवैध वसूली मामले में फंसे दरोगा सहित 3 सिपाही

लखनऊ - अवैध वसूली मामले में दारोगा सहित 3 सिपाही जांच में दोषी पाए गए। मामला राजधानी स्थित कमता तिराहे  पर पुलिसकर्मियों द्वारा बीते वर्ष अवैध वसूली से जुड़ा बताया जा रहा है, जहां स्टिंग ऑपरेशन में गैंग पकड़ा गया था । अयोध्या हाईवे पर दूसरे राज्यों के वाहनों से वसूली मामले की चल रही जांच में दारोगा सहित तीन सिपाही विभागीय जांच में दोषी पाए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर अब पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। मामले में उमेश सिंह, शुभम, विवेक,विशाल दुबे तथा सचिन पर आरोप है।

No comments: