May 23, 2025

डीएम ने 3 लेखपालों को किया निलंबित

लखनऊ - बरेली में गंभीर आरोपों के चलते 3 लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है, वहीं 4 लेखपालों के खिलाफ  विभागीय के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गलत तरीके से आय तथा निवास प्रमाण पत्र बनाने में 3 लेखपाल फंस गए। मिल रही जानकारी के मुताबिक आंगनवाड़ी भर्ती में गलत प्रमाण पत्र बनाने पर यह कार्रवाई की गई है, जांच में 21 आय, निवास प्रमाण पत्र गलत पाए गए। नाबगंज के लेखपाल वीरेंद्र प्रताप,फरीदपुर जितेंद्र यादव, आँवला के तेजपाल गंगवार के खिलाफ डीएम ने कार्रवाई की है।


No comments: