May 31, 2025

परसपुर में 14 वर्षीय बच्चे की धारदार हथियार से हत्या

गोण्डा - जिले के उमरीबेगम गंज थानाक्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी 14 वर्षीय बच्चे का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई, घटना परसपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत धोबही गांव की बताई जा रही   है, जहां अपने चाचा के साथ गए 14 वर्षीय प्रदीप की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। परिजनों ने प्रदीप की हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि प्रदीप के पेट पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया गया, घायलावस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान प्रदीप ने दम तोड़ दिया। मामले में थानाध्यक्ष परसपुर से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा।

No comments: