कर्नलगंज, गोंडा । मोहल्ला बालूगंज कसगरान की मस्जिद बेचान में ख़त्मे कुरआन पर महफिल आयोजित हुई। ख़तीब मुजीब अहमद सिद्दीकी़ ने कार्यक्रम में तकरीर करते हुए क़ुरआने पाक की रोशनी में ज़िन्दगी गुज़ारने पर ज़ोर दिया। संरक्षक हाजी रमज़ान राईनी व ख़ज़ान्ची अब्दुल क़य्यूम सिद्दीकी़ ने पेश इमाम क़ारी रईस क़ादरी को नज़राना पेश किया। महफिल में सगीऱ सिद्दीकी़ , याकूब 'अज़्म', क़ारी नूर आलम, इरफान मसऊदी , अशरफ सिद्दीकी़, शहाबुद्दीन, गुफरान, अरशद व नूर अब्बासी ने नातिया कलाम पेश किये। इस अवसर पर मुअज़्ज़िन अमीर अली, रियाज़ खां, अली अहमद उर्फ नन्कू, हाजी वसीम राईनी, मास्टर इलियास, मास्टर इक़बाल, इखलाक, मेराजुद्दीन, जुनैद , अब्दुल वहीद सहित काफी लोग मौजूद रहे। मोहल्ले के नौजवानों ने तबरुकात तक्सीम किये। सलाम के बाद हाफिज़ अली शेर की दुआ पर कार्यक्रम संपन्न हुआ।l
No comments:
Post a Comment