अपार आईडी बनाने में जूझ रहे शिक्षक
![]() |
फखरपुर, बहराइच। निजी व सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक रजिस्ट्री (APAAR) आईडी बनाने का विभागीय आदेश है। इसके लिए शिक्षक लगातार प्रयासरत हैं। शिक्षा क्षेत्र फखरपुर के संविलयन विद्यालय धर्मापुर में शिक्षक उमेश कुमार और राकेश वर्मा अपार आईडी बना रहे थे, जिससे शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जा सके। उमेश कुमार ने बताया कि विद्यालय की पेंडेंसी को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। कुल नामांकन 277 में से 203 बच्चों का अपार आईडी बनाई जा चुकी है। लेकिन कुछ टेक्निकल समस्या तथा बच्चों और अभिभावकों के आधार में कमियों के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ बच्चों का डेटा आधार से मैच न करने के कारण भी आईडी नही बन पा रही है। शिक्षक राकेश वर्मा ने बताया कि आधार में सुधार के लिए अभिभावकों को कहा जा रहा है लेकिन सहयोग नही कर रहे हैं। बच्चों का अपार आईडी बनाना अनिवार्य नहीं है फिर भी विभाग द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में शिक्षक आईडी बनाने में समस्याओं से जूझते नजर आए। इस दौरान पर्यवेक्षक के रूप में शिक्षक रवींद्र कुमार मिश्र, प्रधानाध्यापक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह, शिक्षामित्र रामधीरज, सरिता सिंह मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment