Jan 17, 2025

महाकुंभ मेले में तेजी से वायरल हो रही माला बेचने वाली यह लड़की


 लखनऊ - कहा गया है कि ख़ूबसूरती किसी महंगे कपड़ों की मोहताज़ नहीं होती है, बल्कि ख़ूबसूरती तो बस सादगी में ही दिखती है है। महाकुंभ में इन दिनों IIT अभय सिंह नागा साधु हर्षा रिछारिया सहित अन्य कई खूबसूरत महिला साधु बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं इसी दौरान महाकुंभ मेले में मध्य प्रदेश के इंदौर से माला बेचने आई लड़की मोनालिसा बहुत तेजी से वायरल है। अब लोग इस लड़की की सादगी और सुंदरता की चर्चा कर रहे हैं ,कुछ लोग तो इस लड़की की तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजिलिना जॉली से कर रहे हैं। 

No comments: