Nov 19, 2024

कर्नलगंज:सड़क हादसे में 4 घायल,कोटेदार की दर्दनाक मौत, रेफर हुए 2और घायलों का इलाज जारी


करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत करनैलगंज - हुजूरपुर मार्ग स्थित गोड़वा नसीरपुर के पास बाइक की टक्कर से साइकिल केकोटेदार की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दुर्घटना मे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम को गिरीश तिवारी 65 वर्ष (कोटेदार ग्राम गोडवा) साइकिल से अपने घर जा रहे थे। वह अपने गांव के समीप पहुंचने वाले थे, इसी दौरान सामने से आ रही बाइक सवार से भिड़ंत हो गई । दुर्घटना में सायकिल सवार गिरीश तिवारी,बाइक सवार परवेज 18वर्ष पुत्र नसीर,फरमान 19 वर्ष पुत्र महमूद अली तथा सजीम शाह 28 वर्ष पुत्र ढोंढे को गंभीर चोटें आईं। लोगों द्वारा सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से करनैलगंज सीएचसी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर द्वारा गिरीश तिवारी,परवेज तथा फरमान को गोण्डा भेज दिया गया । लेकिन गंभीर रूप से घायल गिरीश तिवारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 


No comments: