Breaking






Oct 29, 2024

विष्णु दत्त पाठक ने क्लीनिक में घुसकर दिखाई दबंगई, सिर पर तान दी पिस्टल, हुई जेल

 



गोण्डा बीते 24 अक्टूबर को वादी करूणेश मिश्रा पुत्र स्व0 कमलेश मिश्रा नि0 लक्ष्मनपुर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षी विष्णुदत्त पाठक उर्फ राजाबाबू द्वारा अपने 03 अन्य साथियों के साथ मेरे क्लीनिक में आकर पैसे की लेन-देन की बात को लेकर गाली-गुप्ता देते हुए मारा-पीटा गया है तथा सिर पर पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी दी गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें थाना को0 नगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी अभियुक्त विष्णुदत्त पाठक उर्फ राजाबाबू को गिरफ्तार कर 01 अदद देशी पिस्टल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।  




No comments: