Sep 26, 2024

मदरसे से बाहर निकालना मौलवी को पड़ा भारी, किशोर ने रेत डाला मौलवी का गला

 


लखनऊ - गाजियाबाद छात्र को मदरसे से बाहर निकालना मौलवी को उस वक्त भारी पड़ गया जब बाहर निकाले जाने से नाराज बालक ने धारदार हथियार से मौलवी का गला रेत कर उसे लहू लुहान कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी14 वर्षीय किशोर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। आनन फानन में मौलवी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। पूरा मामला भोजयर थाना क्षेत्र के त्योडी गांव स्थित मदरसे की बताई जा रही है।


No comments: