Breaking



Aug 1, 2024

करनैलगंज पंहुचे आरएएफ के जवान, कस्बे में किया पैदल मार्च




करनैलगंज/ गोण्डा - बृहस्पतिवार को जिले के संवेदनशील थाना क्षेत्रों में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पैदल मार्च किया और क्षेत्रवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।भविष्य में कोई दंगा या आंदोलन होने की स्थिति से निपटने के लिए गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 91वीं वाहिनी के कमांडेंट जीतेन्द्र कुमार ओझा के निर्देशन में बी/91 रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के सहायक कमांडेंट अभिषेक श्रीवास्तव व अपराध निरीक्षक शम्भू सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के साथ करीब 60 जवानों की एक बटालियन ने करनैलगंज के बसस्टॉप चौराहे से नई बाजार यतीमखाना तक पैदल मार्च किया। इसी के साथ ही साथ आरएएफ के जवानों ने परसपुर, कटरा बाजार, कौड़िया बाजार एवं तरबगंज थाना क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च कर भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया तथा नागरिकों को शत प्रतिशत सुरक्षा का एहसास दिलाया। आरएएफ निरीक्षक महेंद्र गुप्ता ने बताया कि उक्त संवेदनशील क्षेत्रों में भविष्य में कोई आंदोलन, दंगा होता है तो उससे कैसे निपटा जाए तथा मौके पर आकर कैसे कार्रवाई की जाए, इसको लेकर इलाके की भौगोलिक स्थिति को गहनता से जांचा परखा गया है। उन्होंने बताया कि दंगा, आंदोलन या हिंसा जैसे मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए आरएएफ के जवान हर समय तैयार रहते हैं। इस मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स के निरीक्षक रमेश चंद स्वामी, निरीक्षक अमित सिंह आदि जवानों के साथ नगर चौकी प्रभारी आशीष कुमार, उपनिरीक्षक बब्बन सिंह, उपनिरीक्षक दयानन्द यादव समेत  अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

No comments: