Breaking








Aug 31, 2024

कर्नलगंज: दो बच्चों की दर्दनाक मौत का मामला,आहत पिता ने दर्ज कराई नामजद एफआईआर

 


करनैलगंज/गोण्डा - सड़क दुर्घटना में दो बच्चों की मौत मामले में पीड़ित परिजन द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले में पीड़ित पिता द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि बीते वृहस्पतिवार को अपनी मोटर साइकिल से वह अपनी पत्नी सुमन सिह, पुत्र शिवांश सिंह तथा पुत्री आराध्या सिंह अपने घर नेथौरा से ससुराल ग्रा० व पो० काशीपुर थाना वजीरगंज, गोण्डा जा रहा था तभी हुजूरपुर - कर्नलगंज मार्ग स्थित गड़रियनपुरवा के सामने गाड़ी रोककर दोनो बच्चो को पानी पिला रहा था,उसके बाद वह गाडी पर बैठकर चलने वाला था कि अचानक तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्राली जिसका न०UP43AM5390 ने पीछे से मेरी मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मैं मेरी पत्नी व बच्चे सहित गिर गया और बेहोश हो गया। घटना के बाद प्रत्यक्ष दर्शियो ने सभी को ई-रिक्शा से कर्नलगज सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर अस्पताल के डाक्टर द्वारा दोनों बच्चो को मृत घोषित कर दिया गया तथा हम दोनो पति-पत्नी को बेहोशी की हालत में SCPM हास्पिटल गोण्डा में

एडिमिट करा दिया गया। डा0 की सलाह पर आज दिनांक 31.8.2024 को करनैलगंज पहुंचा तो पता चला कि टैक्टर ट्राली दद्दन मिश्रा पुत्र देशराज मिश्रा ग्राम दत्तनगर सुदईपुरवा थाना-कर्नलगंज गोण्डा का है। बच्चों की मौत से आहत पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक करवाई शुरु कर दिया है।

No comments: