Jul 13, 2024

धारदार हथियार से किसान की हत्या धान की बेड की रखवाली करने गया था किसान

 धारदार हथियार से किसान की हत्या

धान की बेड की रखवाली करने गया था किसान

बहराइच। धान के बेड की रखवाली करने गए वृद्ध पर लाठी, डण्डों से हमला कर दिया गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में घर पहुंचकर किसी तरह उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन उसे लेकर मेडिकल कालेज पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पीएम के लिए भेज दिया। हत्या का आरोप मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी सहित चार लोगों पर बेटे ने लगाया है। घटना थाना खैरीघाट अन्तर्गत ग्राम ललुही के मजरा कोरियनपुरवा की है। जहां घसीटे पुत्र रतन 62 वर्ष घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में धान की बेड की रखवाली करने गया था। रात्रि 12 बजे के आसपास पहुंचे कुछ लोगों ने धारदार हथियार व लाठी, डण्डों से पीटकर उसे घायल कर दिया। घायलावस्था में वह किसी तरह घर पहुंचा। बेटा सतीश द्वारा इलाज के लिए शहर के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की। पुलिस ने बताया कि पुत्र की तहरीर पर मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी सहित चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। बेटे के मुताबिक पत्नी पिता पर जमीन देने का दबाव बना रही थी। जमीन न मिलने पर उनकी हत्या कर दी गई। वहीं मामले में पुलिस ने मुअस 561/24 धारा 115 (2) 105, 352बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी संतराम उर्फ झुर्रा पुत्र गुरू प्रसाद, संजय पुत्र संतराम उर्फ झुर्री, मीना देवी पत्नी संतराम, गुरदीन पुत्र दूबर निवासीगण कोरियनपुरवा ललुही को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि हमले में मृतक के पुत्र सतीश कुमार द्वारा चार लोगों के विरूद्ध तहरीर दी गई थी।

No comments: