Jul 31, 2024

नाबालिक लड़की को भगा ले जाने व उसके साथ रेप करने के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे


 




 गोण्डा–छपिया पुलिस को थाना क्षेत्र के अन्तर्गत वादी की नाबालिग लड़की को विपक्षी द्वारा बहला-फुसला कर भगा ले जाने की सूचना प्राप्त हुई। वादी की तहरीर के आधार पर थाना छपिया में मु0अ0सं0- 190/2024, धारा 363 भादवि बनाम चन्द्र प्रकाश उर्फ ईद के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान पीड़िता के बयान के आधार पर अभियोग में धारा 366, 376, 376(2)N भादवि व व 5(L)/6 पाॅक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट की बढोत्तरी की गई। आज दिनांक 31.07.2024 को वांछित अभियुक्त चन्द्र प्रकाश उर्फ ईद पुत्र नन्दलाल जायसवाल निवासी खिचुहवा मौजा महुली खोरी थाना छपिया जनपद गोण्डा को थाना छपिया पुलिस के द्वारा मसकनवा-बभनान रोड निकट दीननगर अण्डर पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. चन्द्र प्रकाश उर्फ ईद पुत्र नन्दलाल जायसवाल निवासी खिचुहवा मौजा महुली खोरी थाना छपिया जनपद गोण्डा ।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0- 190/2024, धारा 363, 366, 376, 376(2)N भादवि व 5(L)/6 पाॅक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना छपिया, जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. उ0नि0 दिलीप कुमार सिंह

02. हेका0 सुरेन्द्र शर्मा

03. का0 अभिषेक सिंह

No comments: