Jul 18, 2024

गोण्डा से बड़ी खबर: ट्रेन के डिब्बे पलटने से मचा हड़कंप, कई यात्रियों के घायल होने की सूचना

गोण्डा - ट्रेन के डिब्बे पलटने से हड़कंप मच गया, सूचना मिलते ही आला अधिकारियों की टीम जिले से मौके के लिए रवाना हो गई। मिल रही जानकारी की मुताबिक़ गोरखपुर मार्ग पर मोतीगंज स्थित पिकौरागांव के पर चंडीगढ-डिबुढगढ एक्प्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे पटल गई डाऊन पर पटल जाने से हडकंप मच गया ट्रेन स्पीड मे होने के चलते पटल गई इंजन के तीसरे डिब्बा पटरी से उतर गई एसी कोच के दो सवारी का पैर कट जाने की ख़बर है और 2 की मौत हो गई आठ गम्भीर रूप घायल है मौके पर जिले के उच्च अधिकारी पहुंच गए हैं।

No comments: