Breaking



Jun 24, 2024

हार्ट अटैक से युवा की गई जान,हरा भरा परिवार हुआ तबाह,कचनापुर की घटना


करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कचनापुर में हार्ट अटैक पड़ने से विनोद कुमार सिंह उर्फ "ननके भैया" 42 वर्ष की आसामायिक मौत हो गई। उनकी अचानक मौत की सूचना पाकर क्षेत्र का हर व्यक्ति स्तब्ध रह गया। बताया जा रहा है कि अभी कुछ ही देर पहले वह अपने गांव नेपाल पुरवा से बगल गांव गए थे और वहां लोगों से मिलकर एकदम ठीक ठाक स्थिति में अपने घर पहुंचे,जहां देखते ही देखते हार्ट अटैक पड़ने से उनकी आकस्मिक मौत हो गई। उनकी मौत की खबर के बाद उनके घर पर लोगों का तांता लग गया। विनोद के परिवार की अभी एकदम कच्ची गृहस्थी है, परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चियां व एक बच्चा है। विनोद सिंह प्रत्येक परिवार के दुःख सुख में अपना बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे,विनोद की आकस्मिक मौत से उनके परिवार सहित पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है।

No comments: