करनैलगंज/ गोण्डा - जून में मछली के शिकार पर प्रतिबंध के बावजूद भी मछली के कारोबारी धड़ल्ले से नदी में मछली का शिकार कर रहे हैं, जिसपर प्रशासन की निगाह नहीं जा रही है,और शिकारी बेखौफ होकर सरयू नदी से मछली का शिकार कर रहे हैं। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण शनिवार को फतेहपुर कोटहना गांव में उस वक्त देखने को मिला जब गांव के लोगों द्वारा सरयू नदी में अवैध शिकार की सूचना डायल 112 तथा स्थानीय पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शिकारियों के पास से शिकार का जाल व खरकटी करने वाले औजार सहित पकड़ लिया और सभी आरोपियों को थाने ले गई कर थाने ले गई । बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही मुख्य सरगना मौके से भाग निकला। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो सरयू नदी में मछली पकड़ने के इस अवैध कारोबार की सूचना कई बार दी जा चुकी है,फिर भी जिम्मेदार अपना कृपा पात्र समझकर अनदेखी कर रहे हैं। मामले में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह का कहना है कि कुछ लोग मछली के शिकार के फिराक में थे, जिन्हें पूछतांक्ष कर छोड़ दिया गया है ।
No comments:
Post a Comment