आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत लोहंगपुर स्थित गन्ने के खेत मे अजगर सर्प के मिलने पर ग्रामीणजन दहशतजदा है।लोहंगपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश मिश्रा ने बताया कि तकरीबन बीस दिनों के भीतर यह तीसरा अजगर सांप मिला है।उन्होंने कहा कि लग रहा है कि यहाँ कहीं पर अजगर सर्पों माँद है जिससे आये दिन अजगर कहीं न् कहीं पर देखने को मिलते रहते है।बताते चलें कि शुक्रवार को लोहंगपुर कम्पोजिट विद्यालय के समीप शम्भूनाथ के गन्ने के खेत मे एक बड़ा सा अजगर साँप देखा गया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गयी। सूचना पर पहुंचे वनकर्मी राम सजीवन दूबे ने उक्त अजगर को पकड़कर बोरे में भर लिया। वनकर्मी ने बताया कि इसको यहाँ से ले जाकर जंगल मे छोड़कर आजाद कर देंगे।
No comments:
Post a Comment