06 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
बहराइच/नानापारा- पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो एवं जुर्म जरायम मादक पदार्थ के रोकथाम एंव मादक पदार्थों की बरामदगी के दृष्टिगत चलाये जा रहे। अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी नानपारा बहराइच के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक नानपारा के कुशल नेतृत्व में टीम गठित उप निरीक्षक नितिन उपाध्याय चौकी प्रभारी राजा बाजार थाना कोतवाली नानपारा बहराइच का0अभिषेक राय थाना का0अमित सिंह का0 अनुराग सिंह कर दिनांक 19.01.2024 को 6 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ ककरी चौराहे के पास से एजाज अहमद पुत्र मोबिन आलम निवासी टिकान पुरवा शिवपुर थाना खैरी घाट,6ग्राम नाजायज स्मैक में अभियुक्त को गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0पं0 - 026/2024,धारा - 8/21 NDPS Act.को प्रस्तुत करने समक्ष मा0 न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया।
No comments:
Post a Comment