Nov 17, 2023

युवती के साथ हुई दरिन्दगी में डीआईजी ने की जांच पड़ताल घटना के खुलासे के लिए लगाई गई छह टीमें

युवती के साथ हुई दरिन्दगी में डीआईजी ने की जांच पड़ताल

घटना के खुलासे के लिए लगाई गई छह टीमें

सीसीटीवी फुटेज के साथ सर्विलांस टीम की ली जा रही मदद

बहराइच। जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में एक आवास में युवती के साथ हुई दरिंदगी के मामले की जांच के लिए शुक्रवार को डीआईजी पहुंचे। उन्होंने पीड़िता का बयान दर्ज किया। डीआईजी ने बताया कि खुलासे के लिए छह टीमें लगाई गई है। सीसीटीवी फुटेज के साथ सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही है। जरवलरोड थाना क्षेत्र निवासी एक युवती अपने मामा के यहां हुजूरपुर क्षेत्र में रह रही थी। गुरुवार को युवती अपने घर जा रही थी। ई रिक्शा पर सवार युवती को चालक जरवल क्षेत्र न ले जाकर बहराइच शहर में आ गया था। यहां पर दुष्कर्म की वारदात अपने सहयोगी के मदद से की। इसकी जानकारी होने पर डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक के साथ निरीक्षण किया। डीआईजी एपी सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए छह टीमें पुलिस की लगाई गई हैं। एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि जिला महिला अस्पताल से लेकर रोडवेज बस अड्डे तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। एसपी ने बताया कि घटना में ऐसी कार्रवाई की जायेगी जो लोगों के लिए नजीर बनेगी

No comments: